हजारीबाग DC और SP ने की बैठक, ‘ऑन द स्पॉट’ कार्रवाई का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने शनिवार को पुलिस लाइन परिसर में रामनवमी पर जिले में विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने व विधि व्यवस्था संधारित कर शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व संपन्न कराने के लिए हजारीबाग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को संबोधित किया।

उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को रामनवमी त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस संपन्न कराने का निर्देश दिया।

दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी त्योहार के दौरान राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करवाना आवश्यक है।

कहीं भी विधि व्यवस्था की कोई भी सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए ऑन द स्पॉट कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,प्रशिक्षु आईएएस रीना हंसदा,प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग, अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार, डीएसपी आरिफ इकराम व सभी जिला स्तरीय दंडाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article