हजारीबाग :पुलिस को 4 दिनों के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली है। 27 मार्च को टीपीसी के हार्डकोर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली वही तीसरे दिन 30 मार्च को एक बड़े लूट गिरोह के गिरेबान तक पुलिस की हाथ पहुंच गई।
बताया जाता है कि एसपी मनोज रतन चौथे के मॉनिटरिंग में बरही बरकट्ठा और चौपारण की पुलिस ने 10 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए अपराधियों में कोडरमा जिला क्षेत्र के हजारीबाग शहरी क्षेत्र के और बरकट्ठा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
एक बड़े आपराधिक गैंग का होने वाला है पर्दाफाश
खबर है कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कोडरमा से 3 और हजारीबाग शहर से 2 लोग को पकड़े जाने की सूचना है।
सभी को गुप्त ठिकाने पर रखा गया है। खबर यह भी है कि पकड़े गए अपराधी चौपारण थाना की एक लूट कांड में वांछित रहे हैं।
इस कांड का उद्भेदन होते ही पुलिस को चौंका दिया है। माना जा रहा है कि एक बड़े आपराधिक गैंग का पर्दाफाश होने वाला है।
अभी और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है हालांकि पुलिस इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।फिलहाल गुप्त ठिकाने पर रखा गया है।