हजारीबाग: अहमदाबाद से कोलकाता जा रहा कपडा लदा ट्रक जीटी रोड के पवई से नौ मार्च को गायब हो गया था।
ट्रक मालिक की शिकायत पर 15 मार्च को स्थानीय थाना में चोरी की थाना कांड संख्या 70/22 प्राथमिकी दर्ज कराया। पुलिस ने 20 दिनों में इसका खुलासा किया है।
थाना प्रभारी स्वपन महतो ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि जीटी रोड पवई से कपड़ा लदा ट्रक गायब हुआ।
इस मामले का शातिर चोर ट्रक संख्या एनएल01एई/6900 का खलासी मुन्ना कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद बरकट्ठा, हज़ारीबाग़ अपने नौ साथियों के साथ चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश स्थित में जीटी रोड घाटी में फेंक दिया था।
पुलिस ने दस अपराधियों को पकड़ा है
शातिर खलासी ने ट्रक और कपड़ों को अलग अलग जगहों पर बेच दिया। पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर ट्रक पर लदे कपड़ा बरामद हुआ है।
इस मामले में पुलिस ने दस अपराधियों को पकड़ा है। इसमें मुन्ना कुमार, राजेंद्र साहू, सुधीर कुमार तीनों बरकट्ठा प्रखंड, गुरमीत सिंह उर्फ रिकी कोडरमा के प्रखंड झुमरी तिलैया, अशोक कुमार प्रखंड दारू, उदय प्रसाद मेहता कोर्रा सदर, मो इम्तियाज थाना मुफस्सिल सदर, मो. जसीम थाना भंडारीडीह जिला गिरिडीह, बबलू यादव उर्फ बल्लू गोप ग्राम नगवां थाना कोर्रा सदर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अपराधियों के पास से 89 बंडल कपड़ा, अपाची बाइक संख्या जेएच02ई/4141 तथा 11 मोबाईल बरामद किया गया।