हजारीबाग: अपराध गोष्ठी में शनिवार को आयोजित पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि होली, शब-ए-बारात एवं रामनवमी के अवसर पर सांप्रदायिक हिंसा दंगा से संबंधित कांडों में संलिप्त वैसे अभियुक्त जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है उन्हें चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करें।
साथ ही सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 107 दप्रसं, सीसीए जैसी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित दिया।
विशेष रूप से आर्थिक एवं सायबर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिया। वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती के त्वरित निष्पादन करने की बात कही ।
उन्होंने आगामी होली एवं रामनवमी त्योहार के अवसर पर सभी थाना प्रभारी को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया है ।
साथ ही अवैध पोस्ता एवं अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कार्रवाई करने की भी बात कही।