हजारीबाग: बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के मल्लाह टोली में पत्नी के सिर पर गोली मारकर हत्या कर देने के आरोप में पति व सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित पति राजेश सोनकर व सास प्रभा देवी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में रविवार शाम भेज दिया।
पुलिस ने इन लोगों के पास 7.65 एमएम का एक पिस्टल, एक मैगजीन, दो जिंदा गोली, एक खोखा और एक मोबाइल भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन एसडीपीओ सदर महेश प्रजापति के नेतृत्व में किया था।
टीम में सदर अंचल निरीक्षक ललित कुमार, बड़ा बाजार ओपी प्रभारी योगेंद्र मिश्रा, एसआई शंभू नंद ईश्वर, प्रदीप कुमार महतो, जमादार जगन्नाथ चक्रवर्ती व बड़ा बाजार के सशस्त्र बल शामिल थे।