हजारीबाग में रामनवमी और सरहुल को लेकर हुई बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

 हजारीबाग: सूचना भवन के सभागार कक्ष में रामनवमी तथा सरहुल को देखते हुए नगर निगम हजारीबाग की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में महापौर, सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, अभियन्तागण, हेड जमादार, सभी वार्डो के जमादार तथा तहसीलदार उपस्थित थे।

बैठक में शहर में खराब सभी चापानल ,स्ट्रीट लाइट को चिन्हित कर जल्द से जल्द उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया। रामनवमी तथा सरहुल के जुलूस रूट की युद्वस्तर पर सफाई कराने का निदेश दिया गया।

सरहुल मैदान तथा झील की भी विशेष सफाई कराई जाएगी

अभी से 12 अप्रैल तक रविवार तथा अन्य अवकाश होने के बावजुद प्रतिदिन सफाई कराई जाएगी। सरहुल मैदान तथा झील की भी विशेष सफाई कराई जाएगी।

सभी पानी टैंकरों को ,पानी की आपूर्ति अविलंब कराने का निदेश दिया गया। एक टीम रात में सफाई के लिए बनाई गई।इसको लेकर एक टीम भी बनाई गई है जो जरूरत पड़ने पर त्वरित सफाई कार्यो का निष्पादन कर सके।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article