हजारीबाग: होली और शब-ए-बारात पर गत शनिवार देर रात इचाक में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
एसपी मनोज रतन चौथे ने पूरे क्षेत्र कोA पुलिस छावनी में तब्दील कर शांति व्यवस्था के कायम कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उपद्रव फैलाने वालों में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
समाचार लिखे जाने तक इचाक थाना में एसपी अभियान और डीएसपी समेत कई अधिकारी कैम्प किए हुए हैं।
प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग से पूछे जाने पर बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही शांति भंग करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी।
दुकान में उपद्रवियों ने लगाई आग
उपद्रवियों ने एक फल की दुकान को आग के हवाले कर दिया। गरीब दुकानदार के देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर राख हो गयी।
कहा जा रहा है कि माहौल खराब करने के लिए उपद्रवियों ने जानबूझकर दुकान में आग लगाई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात की है। तीन युवक होली खेलते हुए एक बाइक पर सवार होकर कुरहा गांव से दर्जी मोहल्ले होकर गुजर रहे थे।
इसी दौरान वहां मौजूद कुछ अन्य युवकों से उनकी बहस हो गई। जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों समुदायों के लोग एकजुट होकर एक-दूसरे पर पथराव करने लगे।
पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई। खुद एसपी मनोज रतन चौथे भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने धारा 144 भी लगा दिया है। एसडीएम विद्याभूषण कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
एसपी ने कहा है कि उपद्रवियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अशांति फैलाने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
पुलिस यह भी पता लगा रही कि बाइक सवार युवकों ने ऐसा क्या किया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।