हजारीबाग: कोर्रा थाने की पुलिस ने कनहरी क्षेत्र से आधा किलो अफीम के साथ केरेडारी निवासी अफीम तस्करी के आरोपित अजय कुमार (34) को गिरफ्तार किया है।
उसके पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जब्त किया है। छापेमारी मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार ने की। इस दौरान तस्कर से माल लेने आया व्यक्ति पुलिस की पकड़ से बच गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपित की पहचान हो गयी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि अफीम की तस्करी चतरा जिले से हो रही है।
कोर्रा थाने की पुलिस ने कनहरी से हीं तस्कर राजेश साव को पकड़ा है
तस्कर अफीम लेकर हजारीबाग में पनाह लिए हुए एक तस्कर को देने आया था, इसी दौरान यह पकड़ा गया।
एनएच 33 बायपास प्रारंभ होने के बाद कनहरी क्षेत्र अफीम तस्करों के लिए सुरक्षित क्षेत्र बनता जा रहा है। यहां कई तस्कर चौपारण, ईटखोरी और चतरा के गिद्वौर क्षेत्र के है जो यहां पनाह लिए हुए है। कोर्रा थाने की पुलिस ने कनहरी से हीं तस्कर राजेश साव को पकड़ा है।
इससे पूर्व भी मादक पदार्थों की तस्करी में जब भी पुलिस ने छापेमारी की है और अफीम पकड़ा गया है, तस्कर इसी क्षेत्र में पकड़े गए है।