हजारीबाग: विष्णुगढ़ गोमिया मार्ग स्थित जमुनिया डैम के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई है।
बताया जाता है कि बगोदर बेको गांव के इमरान और शाहिद एक बाइक से गोमिया की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे केंदुआ डीह निवासी केदार साहू की बाइक की बाइक से टकरा गए। इसमें तीनों की मौत मौके पर ही हो गई है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क से हटाकर अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी।
महिला की भी हालत नाजुक बनी हुई है
दुर्घटना में तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटना हुई है।
दोनों ही बाइक काफी तेज गति से एक दूसरे से टकराई, जिससे किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार केदार साहू के साथ उनकी पत्नी भी बैठी जो गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
उसे स्थानीय अस्पताल में ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया गया है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला की भी हालत नाजुक बनी हुई है।