Hazaribagh Crime News: सोमवार को रात लगभग 9:30बजे पुलिस लाइन के पीछे हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड की प्रमुख कुमारी विनीता के पति उदय साव को अज्ञात अपराधियों ने गोली (Firing) चला दी।
गोली उनके सिर में लगी। बताया जाता है कि घटना के वक्त उदय साव (Uday Saav) पुलिस लाइन के पीछे किस काम से गए थे। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
कांग्रेस के नेता थे उदय साव
गोली लगने के बाद मौके पर पहुंचे लोग उन्हें घटनास्थल से उठा कर इलाज के लिए आरोग्य हॉस्पिटल (Arogya Hospital) ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि उदय साव कटकमदाग पंचायत के पूर्व मुखिया और कांग्रेस के नेता भी थे।