झारखंड में यहां तीसरी लहर की आहट, 10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 22 नए मामले सामने आए

Digital News
2 Min Read

हजारीबाग: अगर आप भी कोरोना को लेकर बेफिक्र हो गए हैं। दूसरी लहर के बाद अब गाइडलाइंस फॉलो करना जरूरी नहीं समझ रहे हैं तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं।

जी हां, झारखंड के कुछ जिलों के बाद अब हजारीबाग में भी कोरोना की तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है।

पिछले 10 दिनों से जिस तरह कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, वो चिंता बढ़ाने वाले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने भी माना थर्ड वेव ने दे दी है दस्तक

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। नतीजन, कोरोना एक्टिव मामलों का ग्राफ बढ़ गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिले में पिछले 10 दिनों में 22 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। कोरोना मामले की बढ़ती संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।

दरअसल, कोरोना पॉजिटिव मामले कई दिनों तक शून्य रहने के बाद एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है।

जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ने लगे है। उसे देखकर यह सवाल उठने लगा है कि कहीं यह तीसरी लहर की आहट तो नहीं है।

क्या हैं हालात

जिले में 10 दिनों में 22 मरीज मिले हैं। 10 दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर नौ पर पहुंच गई थी। फिर अब वह बढ़कर 18 पर आ गया है।

हालांकि, जिले का रिकवरी रेट 98.6, फैकल्टी रेट 0.95 और पॉजिटीविटी रेट 4.04 प्रतिशत पर बना हुआ है।

बावजूद 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव के तीन मामले सामने आए। 17 जुलाई को छह, 15 को एक,12 को दो, 13 को एक, 11 को आठ और 10 जुलाई को एक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं।

बहरहाल, राहत की बात यह है कि 10 दिनों में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।

Share This Article