Extortion in the name of TPC: नक्सली संगठन TPC के नाम पर एक व्यवसायी से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले (Extortion Cases) में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में महेश मुर्मू, प्रदीप गंझू, धनो मरांडी शामिल हैं। सभी उरीमारी के रहने वाले हैं।
20 लाख रुपये रंगदारी मांगी
उल्लेखनीय है कि आरोपितों ने व्यवसायी दशरथ प्रजापति निवासी शिव मंदिर थाना यूरिमरी से फोन पर 20 लाख रुपये रंगदारी (Extortion) मांगी थी।
इसकी शिकायत दशरथ प्रजापति ने पुलिस से की। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर तीनों आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की और इनके पास से मोबाइल फोन बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक Arvind Kumar Singh ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।