Fire At Haiva Coal : हजारीबाग जिले के केरेडारी में सोमवार की देर रात पांच हाइवा को आग (Fire) के हवाले कर दिया गया था।
ये सभी Haiva Coal Transporting में लगी थी। इसको लेकर TPC उग्रवादी संगठन (TPC militant organization) ने बुधवार काे इस घटना का जिम्मा लिया है।
साथ ही BKA तिवारी ग्रुप के उस दावे का खंडन भी किया, जिसमें आगजनी की जिम्मेदारी ली गई थी। TPC ने कहा है कि हमारे संगठन की बात नहीं मनाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बरियातू में आगलगी और गोलीबारी हमारे संगठन द्वारा किया गया
TPC ने कहा है कि बड़कागांव, केरेडारी और टंडवा माइंस क्षेत्र में चल रहे तमाम कोयला कंपनियों और अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि आप कोयला का काम कर रहे हैं।
आप हमारे संगठन से बात करके काम करना होगा। 30 सितंबर को चट्टी बरियातू में आगलगी और गोलीबारी (Fire and Shooting) को हमारे संगठन द्वारा किया गया है और अगस्त माह में सदबाह नदी में जो गोलीबारी हुआ हमारे संगठन द्वारा किया गया था।
तमाम गाड़ी मालिक, चालक और उपचालक को कड़ी चेतावनी दी जा रही है कि जब तक कंपनी संगठन से बात करके काम नहीं करती है तब तक आप लोग गाड़ी रोड में नहीं चलाएं, नहीं तो जो नुकसान होगा इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।