हजारीबाग: नाबालिग के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में कटकमसांडी का एक युवक को स्थानीय पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
नाबालिग के पिता द्वारा युवक के विरुद्ध दर्ज कराए गए प्राथमिकी के आधार पर कटकमसांडी थाने में कांड संख्या 150/2021 व 354/12 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरी ओर मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को एचएमसीएच व 164 के बयान के लिए न्यायालय हजारीबाग भेजा गया।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि गांव के समीप खेतों में पीड़िता बकरी चराने गई।
बारिश से बचने के लिए समीप के घर के पास रुकी, जहां पहले से ही युवक मौजूद था।
सुनसान जगह देख युवक पीड़िता से छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
किसी तरह युवक के चंगुल से बचकर गांव पहुंची और रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई।
इसके बाद ग्रामीणों ने कब्जे में लेकर युवक को पुलिस के हवाले किया।