Dead Body found near railway line: हजारीबाग जिले के कटकामसांडी थाना क्षेत्र के बासंतपुर जंगल (Basantpur forest) में रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव (Dead Body) बरामद किया गया है। शव पोल संख्या 63/08 और 54/09 के बीच मिला है।
शव को देख कर व्यक्ति की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। शव देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस (Post mortem house) भिजवा दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।