हजारीबाग : वार्ड 8 के पार्षद व BJP नेता पंकज को पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल, महिला के साथ …..

News Update
1 Min Read

Police Arrested BJP leader Pankaj and sent him to jail: रविवार को हजारीबाग स्थित वार्ड नंबर 8 के पार्षद व भाजपा नेता पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) उर्फ बबन गुप्ता को मुफ्फसिल पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

उन पर मुफ्फसिल थाना में 198/24 के तहत FIR दर्ज है गिरफ्तारी कोर्रा स्थित आवास से हुई। बता दें कि भाजपा ने बबन गुप्ता को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में बड़ी जिम्मेवारी देते हुए मंडल अध्यक्ष बनाया था। क्षेत्र में लोगो के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।

नहीं मैनेज हुआ मामला

बता दें कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की रहने वाली विधवा महिला ने पंकज गुप्ता उर्फ बबन गुप्ता पर शादी का झांसा देकर कई वर्षो से दुष्कर्म (Rape) करने का मामला दर्ज करवाया था।

महिला प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका बताई जा रही है। मामला दर्ज होने के बाद केस को मैनेज करने की कोशिश हुई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

आरोप है कि महिला को पैसा, रसूख की धमकी दी गई, पर वह अपने स्टेटमेंट पर कायम रही। इसके बाद पुलिस ने बबन गुप्ता को गिरफ्तार किया। महिला का मजिस्ट्रेट के समक्ष 183 का बयान और मेडिकल चेकअप भी कराया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article