Tension in Hazaribagh: हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना अंतर्गत विश्रामपुर में दो गुटों के बीच तनाव का माहौल हो गया है। दरअसल यहां एक गुट ने दूसरे गुट पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो ग्रामीण तुरंत थाना पहुंच गये और कार्रवाई की मांग करने लगे। थाना में बड़कागांव SDPO कुलदीप कुमार और थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
क्या है पूरा मामला?
थाना में दिये गए आवेदन में कहा गया है कि Muslim मोहल्ला बड़कागांव के 18 पैकवाहा बादम होते हुए हम जैसे ही विश्रामपुर पहुंचे। 15- 20 लोग हरवे हथियार के साथ आये और उनको रोककर गाली गलौज करने लगे। साथ ही उन लोगों ने आपत्तिजनक जाति सूचक कहकर दूसरे समुदाय का नारा लगाने पर मजबूर किया।
नारा नहीं लगने पर मारपीट
शिकायत में लिखा कि नारा नहीं लगाये जाने पर उनके साथ मारपीट की। कहा कि किसी तरह जान बचाकर महुदी नदी की ओर भागे और हो हल्ला किया। हल्ला सुनकर महुदी के लोगों ने बीच बचाव किया। आवेदन में कहा गया है कि किसी को पहचानते नहीं है। लेकिन सामने आने पर पहचान कर सकते हैं। उक्त मामले को लेकर स्थिति तनावपूर्ण है।
सैकड़ो महिला व पुलिस जवान तैनात
हालात नियंत्रण में रखने के लिए घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों महिला व पुरुष पुलिस जवानों को बुलाया गया है। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह बड़कागांव थाना पहुंचकर स्थिति पर नजर रखते हुए लगातार कैंप कर रहे हैं। हालात न बिगड़े इसलिए पुलिस लगातार गस्ती और छापेमारी कर रही है।