हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में बन रहे ब्लड बैंक भवन का निरीक्षण किया।
मौके पर मौजूद जिला अभियंता, सिविल सर्जन, चिकित्सकों को उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भवन के मुआयना के क्रम में प्रयुक्त किए जाने वाले आवश्यक सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की।
उन्होंने मौजूद जिला परिषद के अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि भवन निर्माण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जुलाई माह तक पूर्ण करें तथा जो डीपीआर भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं उन मानकों के आधार पर ही ब्लड बैंक का निर्माण हो।
निरीक्षण क्रम में मौजूद डीडीसी ने भी भवन निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले टाइल्स, बिजली उपकरण,जनरेटर की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर पर अवस्थित पोस्टमार्टम भवन को भी आवश्यकतानुरूप मरम्मत के कार्य को कराने का निर्देश दिया।