हजारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई।
बैठक में अवैध खनन पर अंकुश लगाने सहित उसमें संलिप्त लोगों व सम्बन्धित गतिविधि पर लगाम लगाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि अवैध गतिविधि पर राज्य सरकार की विशेष नजर है। एवं ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि खासकर इचाक,पदमा आदि प्रखंड के कई क्षेत्र परिस्थितिकी के हिसाब से संवेदनशील जोन में आते हैं।
इन क्षेत्रों में खनन एवं क्रशर गतिविधि को प्रभावी रूप से बंद किया जायेगा। उन्होंने अवैध खनन एवं संलिप्त माफियाओं पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों के समन्वय स्थापित कर एक दूसरे के साथ जानकारी एवं आंकड़े साझा करने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग को अवैध खनन एवं अन्य कार्य में संचालित क्रशर का विद्युत संबंध विच्छेद कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने कहा कि कार्रवाई के दौरान पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, डीएफओ,अपर समाहर्ता राकेश रोशन, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार,एसडीओ बरही पूनम कुजूर आदि उपस्थित थे।