गुइलेन-बेरे सिंड्रोम का दूसरा संदिग्ध रिम्स में भर्ती, वेंटिलेटर पर…

Newswrap
2 Min Read

Guillain-Barré syndrome : झारखंड में Guillain-Barré syndrome का दूसरा संदिग्ध मामला सामने आया है। Koderma की सात वर्षीय बच्ची को गंभीर अवस्था में RIMS में भर्ती कराया गया है। बच्ची को पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉ सुनंदा झा की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बच्ची कुछ दिन पहले परिजनों के साथ Mumbai गयी थी। वहां बीमार पड़ने पर उसका इलाज भी कराया गया था। वहीं, रिम्स निदेशक Dr. Raj Kumar ने बताया कि बच्ची को परिजन पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराने ले गये थे, लेकिन राशन कार्ड नहीं होने की वजह से आयुष्मान योजना के तहत उसको भर्ती नहीं लिया गया।

इसके बाद WHO द्वारा संपर्क साधा गया। शिशु वार्ड में ventilator Bed उपलब्ध नहीं था, लेकिन अन्य विभाग में शिफ्ट कर बच्ची का तत्काल इलाज शुरू किया गया। इधर, Booty More स्थित बालपन अस्पताल में भी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम की संदिग्ध बच्ची भर्ती है।

साढ़े पांच साल की बच्ची की स्थिति गंभीर है। वेंटिलेटर पर रखकर उसका इलाज किया जा रहा है। शुक्रवार को रिम्स की टीम बालपन अस्पताल में बच्ची को परामर्श देने गयी थी। वहां इलाज कर रहे Doctor से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिया गया था।

वहीं इस मामले में डॉ राजकुमार, निदेशक रिम्स ने बताया कि गुइलेन-बेरे सिड्रोम मरीज के लिए अलग से बेड और ventilator की व्यवस्था कर दी गई है। रिम्स में जांच की सुविधा है, इसलिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री भी इस पर खुद नजर बनायें हुए है उनके निर्देशों का पालन किया जारहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article