रांची : स्वास्थ्य विभाग ने 12 डॉक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग (Doctors Transfer Posting) कर दी है। 31 जुलाई को स्थानांतरित 10 चिकित्सकों का स्थानांतरण स्थगित कर दिया है। इस संबंध में डिपार्टमेंट के अवर सचिव प्रभुनाथ शर्मा ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
गढ़वा के सिविल सर्जन (CS) डॉ अवधेश सिंह को लातेहार का CS और लातेहार के CS डॉ अशोक कुमार को गढ़वा का सिविल सर्जन बनाया गया है।
डॉ बिनोद कुमार DRCHO पलामू को आरडीडी रांची, डॉ भारती गोरती मिंज जिला यक्ष्मा पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम को आरडीडी हेल्थ दुमका, डॉ एलआर पाठक स्वास्थ्य निदेशालय रांची को डीआरसीएचओ चतरा और डॉ जॉनएफ कैनेडी स्वास्थ्य निदेशालय रांची को स्वास्थ्य निदेशालय का उपनिदेशक बनाया गया है।
लोहरदगा में किया गया ट्रांसफर कैंसिल कर दिया गया
डॉ अंगराज सुभाष चंद्र को राजभवन औषधालय से रेफरल अस्पताल सिमरिया चतरा, डॉ लक्ष्मी नारायण दास को चतरा से राजभवन औषधालय, प्रतीक्षारत डॉ सुरेंद्र मिश्रा को डीआरसीएचओ साहेबगंज, डॉ दिलीप कुमार मधुपुर देवघर को शिशुरोग विशेषज्ञ रेफरल अस्पताल गिरिडीह, डॉ सेलीना टुडू, डीआरसीएचओ बोकारो और डॉ एडवर्ड केरकेट्टा, CHC पीरटांड गिरिडीह बनाए गए। डॉ वी मुरलीकृष्ण को एमजीएमसीएच जमशेदपुर से रिनपास कांके में स्थानांतरण स्थगित किया गया है। डॉ शंकर टूडू का काराधुबी, पूर्वी सिंहभूम से सीएचसी मंझारी संग कई और का स्थानांतरण स्थगित किया गया है।
पश्चिमी सिंहभूम, डॉ किरण माला का सदर, साहिबगंज से लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, डॉ महमूद आलम, तीन पहाड़, साहेबगंज से सदर, सिमडेगा, डॉ अलीमुद्दीन अंसारी का सदर, साहिबगंज से सदर, जामताड़ा, डॉ पूनम कुमारी का रेफरल अस्पताल, साहिबगंज से सदर, पाकुड़, डॉ गुफरान आलम का साहिबगंज से पाकुड़, डॉ रंजन कुमार का साहेबगंज से गोड्डा, डॉ भारती कुमारी का साहिबगंज से बोकारो एवं डॉ शंभुनाथ चौधरी का चंदवा लातेहार से सदर, लोहरदगा में किया गया ट्रांसफर कैंसिल (Transfer Cancel) कर दिया गया है।