रांची: स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुबंधकर्मी सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। साथ ही 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
स्वास्थ्य कर्मियों का यह आंदोलन झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ (Contracted Para Medical Workers Association) एवं ANM, GNM संघ के संयुक्त बैनर तले हो रहा है। संघ ने सभी जिलों के उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी है।
अनशन से पहले घेराव करेंगे
स्वास्थ्य कर्मियों ने रविवार को कहा कि वर्तमान सरकार ने तीन महीने में अनुबंध कर्मियों के समायोजन का वादा किया था लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई है।
अब वे लोग अनशन से पहले घेराव करेंगे। इसके बाद लगभग 8000 अनुबंध कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर चले जाएंगे।
राजभवन के पास धरना-प्रदर्शन किया जाएगा
संघ से मुताबिक 16 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के आवास का घेराव होगा। 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
इसके बाद राजभवन के पास धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बावजूद मांग नहीं पूरी होती है तो 24 से आमरण अनशन करने का निर्णय भी लिया गया है।
सदस्यों ने कहा कि आंदोलन को झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन और झारखंड राज्य फिजियोथेरपिस्ट एसोसिएशन (Jharkhand State Physiotherapist Association) समर्थन दे रहा है।