रांची: हजारीबाग से संत जेवियर्स स्कूल निष्कासित छात्रों के मामले में बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी है।
अदालत ने मामले में फैसला सुनाने के लिए 12 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि स्कूल के कक्षा दो से लेकर सातवीं तक के कई विद्यार्थियों को स्कूल ने निष्कासित कर दिया था।
निष्कासित छात्रों ने इसके खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट की एकल पीठ में चुनौती दी थी।
छात्रों का कहना था कि उन्हें शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता है।
एकल पीठ ने मामले को सुनवाई योग्य नहीं मानते हुए उन्हें पहले शिक्षा न्यायाधिकरण में अपनी बात रखने को कहा था।
छात्रों ने एकल पीठ के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी। स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि अनुशासनात्मक कारणों से कुछ छात्रों को स्कूल से निष्कासित किया गया है।
अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अब फैसले के लिए तिथि निर्धारित की है।