रांची: झारखंड हाई कोर्ट में रांची के सदर अस्पताल के भवन निर्माण मामले की सुनवाई हुई।
राज्य सरकार की ओर से शपथ पत्र दायर कर बताया गया कि अस्पताल का ज्वाइंट इंस्पेक्शन किया गया था।
संवेदक विजेता कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि ने ज्वाइंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट पर हस्ताक्षर से मना कर दिया।
प्रार्थी ज्योति शर्मा की ओर से अस्पताल के मौजूदा हालात से संबंधित फोटोग्राफ्स दायर कर वर्तमान स्थिति को बतायी गयी विजेता कंस्ट्रक्शन के आग्रह पर मामले की सुनवाई शुक्रवार को निर्धारित की गई है।
मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डा रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में गुरुवार को हुई।
उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सरकार फटकार लगाते हुए कहा था कि जब इस मामले की निगरानी हाई कोर्ट कर रहा है तब भवन निर्माण विभाग के सचिव की ओर से संवेदक को टर्मिनेट करने का नोटिस कैसे दिया गया।
राज्य सरकार इस मामले में खुद अवमानना में है। रांची सदर अस्पताल के भवन निर्माण में देरी से जुड़ा मामला है।