बोकारो शहर में सुबह 9 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

Digital News
2 Min Read

बोकारो: अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने जाम व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बैठक की।

बैठक में चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़क पर हो रही दुर्घटना एवं जाम की समस्या को लेकर चर्चा की।

साथ ही चास अंतर्गत जोधाडीह मोड़ स्थित सड़क किनारे सब्जी बाजार को अन्य स्थानों जैसे हनुमान मंदिर के पास में शिफ्ट करने तथा धर्मशाला मोड़, महावीर चौक तथा आईटीआई मोड़ पर बैरिकेटिंग करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया।

उन्होंने अपर नगर आयुक्त से चास शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे पार्किंग करने वाले वाहनों एवं दुकानों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं, अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर स्पीड ब्रेकर डबल आष्टा कर साइन बोर्ड, लाइटिंग आदि की व्यवस्था करने को कहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, ट्रैफिक डीएसपी को इस दिशा में अविलंब सकारात्मक पहल करने को कहा। उन्होंने बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में भी पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा।

अनुमंडल पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक भाड़ी वाहनों का प्रवेश नहीं हो। इसे सख्ती से पालन करने को कहा।

उन्होंने आगामी 19 सितंबर को झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसको लेकर भी बैठक में कई दिशा – निर्देश दिया।

बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Share This Article