रांची : हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) अब झारखंड के सरकारी स्कूलों को भी स्मार्ट बनने की ओर विशेष ध्यान दे रही है। अब सरकारी स्कूलों के क्लास भी स्मार्ट होंगे।
अटेंडेंस और असाइनमेंट (Attendance and Assignment) जैसी चीजों को ऑनलाइन करने के बाद अब शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई की भी ऑनलाइन व्यवस्था करने जा रहा है। इसके लिए जे-गुरुजी एप तैयार किया गया है।
Play store पर इस APP को फ्री में डाउनलोड करने के बाद बच्चों की क्लास मोबाइल में भी उपलब्ध होगी और सरकारी स्कूलों के बच्चे डिजिटल पढ़ाई की सुविधा हासिल कर सकते हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई की कारगर योजना
जे-गुरुजी एप (J-Guruji App) से बच्चे स्कूल में डिजिटल माध्यम से तो पढ़ाई कर ही सकेंगे, स्कूल के बाद घर में भी वे मोबाइल से ऑडियो-वीडियो माध्यम से पढ़ पाएंगे।
ऑनलाइन क्लास का चलन कोरोना काल में शुरू हुआ। शिक्षा विभाग ने एप के जरिये सरकारी स्कूल के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने की योजना बनाई है।
जे-गुरु जी एप के फीचर्स
– सरकारी स्कूलों के बच्चे भी करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई।
– स्कूल के बाद घर में ऑडियो-वीडियो माध्यम (Audio-Video Medium) से कर सकेंगे पढ़ाई।
– स्मार्ट फोन के Play store से बिल्कुल फ्री डाउनलोड (Free Download) होगा APP ।
– पढ़ाई के साथ बच्चों के दिये उत्तर का भी होगा मुल्यांकन।
– APP का इस्तेमाल करने के लिए उसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा।
– APP में हर स्कूल के लिए अलग-अलग कोड होगा।
– स्कूल, शिक्षक और मैनेजमेंट के लिए अलग-अलग लॉगिन और पासवर्ड होगा।