Hemant Soren Custody Extended : बड़गाई अंचल की जमीन घोटाले (Land Scam) मामले के आरोपित जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren), निलंबित उप राजस्वकर्मी भानु प्रताप प्रसाद (Bhanu Pratap Prasad) और फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) तैयार करने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम (MD. Saddam) की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में हुई।
गुरुवार को कोर्ट ने तीनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 16 मई तक के लिए बढ़ा दी है। मामले में अगली पेशी 16 मई को होगी।
मामले को लेकर ED ने ECIR 6/2023 दर्ज किया है।
मामले में भानु प्रताप प्रसाद, हेमंत सोरेन सहित पांच के खिलाफ ईडी आरोप पत्र भी दाखिल कर चुकी है ।
ED ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया गया था। मामले में ईडी ने अफसर अली, अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।