Hemant Soren Birsa Munda Jail: पूर्व CM हेमंत सोरेन को ED कोर्ट में पेश करने के बाद होटवार जेल भेज दिया गया है। गुरुवार को PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ED के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किए गए।
हेमंत सोरेन की 13 दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।
इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। पेशी से पहले हेमंत का मेडिकल कराया गया। हेमंत सोरेन ने कोर्ट परिसर में समर्थकों को हाथ जोड़कर अभिनंदन किया।
विनोद सिंह से पूछताछ
यहां ED के अधिकारी विनोद सिंह से पूछताछ कर रह है। वहीं दूसरी ओर, कल्पना सोरेन ने ED ऑफिस में पति हेमंत सोरेन से आधे घंटे मुलाकात हुई थी। इसके बाद हेमंत सोरेन के रूटीन चेकअप के लिए मेडिकल टीम ED ऑफिस पहुंची। जांच के बाद उन्हें कोर्ट लाया गया।
ED ने बीते तीन जनवरी और 13 फरवरी को विनोद सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ED को विनोद सिंह और हेमंत सोरेन के बीच हुए व्हाट्सएप चैट का पूरा ब्योरा मिला था, जिसमें बरियातू की उक्त 8.5 एकड़ जमीन पर बैंक्वेट हाल बनाने का मैप मिला था।
इसके अलावा अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए अनुशंसा और आग्रह भी था। हेमंत सोरेन और विनोद सिंह के बीच 201 पन्नों का नया चैट निकाला गया है।