गुमला में यहां ट्रक चालक की टांगी से काटकर हत्या, सनसनी

Digital News
1 Min Read

गुमला: जिले के गुमला थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक की टांगी से काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

मरने वाले ट्रक चालक की पहचान चंद्रनाथ उरांव के रूप में हुई है, उसका शव सुबह सरांगो के पोखरा टोली में स्थानीय लोगों ने देखा।

इसके बाद इसकी सूचना पुलिस की दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घर से कुछ ही दूरी पर कर डाला मर्डर

ट्रक चालक चंद्रनाथ की हत्या उसके घर से कुछ ही दूरी पर कर दी गई है। मंगलवार की रात वह घर से निकला था, लेकिन रात भर वह घर लौट कर नहीं आया।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

साथ ही रात को किसके साथ चंद्रनाथ गया था, यह भी पता लगा रही है, ताकि मामले का खुलासा हो सके।

Share This Article