झारखंड : यहां कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में किया गया प्रमोट, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया गया है। उनका अगली कक्षा में नामांकन के स्कूल के प्रधान शिक्षक सभी विद्यार्थियों के अपने या अपने आसपास के किसी सदस्य का एंड्रायड मोबाइल नंबर नोट करेंगे।

जिस पर छात्र-छात्राओं को डिजिटल शैक्षिक सामग्री साझा की जाएगी। इसी आधार पर विद्यार्थियों का कक्षावार व्हाटसएप ग्रुप भी बना लें।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में डीजी साथ 2.0 के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निर्धारित पाठ्यचर्चा के अनुरूप झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से तीन मई से व्हाटसएप समूहों एवं डीजी स्कूल एप के माध्यम से डिजिटल शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह में विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य, जीवन-मूल्य, एवं सामाजिक, भावनात्मक कौशलों से संबंधित डिजिटल शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके बाद निर्धारित पाठयक्रम, पाठ्यपुस्तक के अनुरूप कक्षावार ई-कांटेंट उपलब्ध कराया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसलिए राज्य परियोजना निदेशक की ओर से निर्देश दिया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सभी छात्र-छात्राओं का निर्धारित कक्षाओं में जल्द नामांकन कराने एवं उसके अनुसार कक्षावार व्हाटसएप समूह बनाने के लिए प्रधान अध्यापकों, प्रभारी प्रधान अध्यापकों को सूचित करते हुए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को इसका निरंतर अनुश्रवण करने के लिए निर्देश देंगे।

ऑनलाइन नामांकन या ड्राप बॉक्स के माध्यम से काम करने को प्राथमिकता देंगे तथा कोरोना महामारी के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

वर्तमान में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए पाठयक्रम के अनुरूप कक्षावार ई-कांटेंट लर्नेटिक एप एवं दीक्षा पर उपलब्ध है।

कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए डीजी साथ के तहत पूर्व में उपलब्ध कराई गई सभी सामग्री एवं रिवीजन प्ले लिस्ट झारखंड डीजी स्कूल एप पर उपलब्ध है।

Share This Article