Jharkhand High Court S Chandrashekhar: झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर (S Chandrashekhar) राजस्थान हाई कोर्ट जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके ट्रांसफर की अनुशंसा केंद्र सरकार से की है।
उन्हें बीते दिनों झारखंड हाई कोर्ट के निवर्तमान चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के सेवानिवृत होने के बाद एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया था।
DY चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक हुई
इसके बाद उड़ीसा हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ. बी आर सारंगी को झारखंड हाई कोर्ट का चीफ बनाए जाने के सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा के बाद झारखंड हाई कोर्ट के वरीय न्यायाधीश और एक्टिंग चीफ जस्टिस ने अपना ट्रांसफर किसी अन्य हाई कोर्ट में करने का आग्रह किया था।
इसके बाद 29 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया।