Advocate Association Elections Announced: झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव (Jharkhand High Court Advocate Association elections) का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव 23 जनवरी को सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक होगी।
मतदान के बाद चुनाव अधिकारी मतगणना के बारे में निर्णय लेंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) और संयुक्त सचिव( प्रशासन) के एक-एक पद के लिए मतदान होगा। इसके अलावा कार्यकारिणी के नौ सदस्यों के लिए भी वोट (Vote) डाले जाएंगे।
अध्यक्ष पद के लिए 25 साल की प्रैक्टिस अनिवार्य
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को एडवोकेट एसोसिएशन (Advocate Association) का सदस्य होने के साथ 25 साल तक नियमित प्रैक्टिस अनिवार्य होगी।
उपाध्यक्ष के लिए 15, महासचिव के लिए दस कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के लिए पांच पांच वर्ष की प्रैक्टिस अनिवार्य की गयी है। कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए प्रैक्टिस की अवधि दो साल निर्धारित की गयी है।
वकीलों को मतदानके लिए 16 दिसंबर तक अपने बकाए का भुगतान करना होगा। छह जनवरी को वोटर लिस्ट प्रकाशित किए जाएंगे।
आठ से दस जनवरी तक नामांकन होगा। 23 जनवरी को मतदान होगा। दस जनवरी को ही नामांकन पत्रों (Nomination Papers) की जांच की जाएगी। 13 जनवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। इसी दिन उम्मीदवारों की फाइनल जारी की जाएगी।