हाई कोर्ट के एक वकील का लाइसेंस निलंबित करने के बाद अधिवक्ताओं ने की इमरजेंसी मीटिंग, लिया यह निर्णय…

Central Desk

Jharkhand High Court : बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में अधिवक्ताओं की आकस्मिक बैठक हुई। High Court Advocate Association के अध्यक्ष ऋतु कुमार और सचिव नवीन कुमार ने जनरल बॉडी की बैठक बुलाई।

दरअसल याचिका की त्रुटि दूर नहीं किए जाने पर High Court के एक जज ने वकील को 12 जून तक के लिए डिबार किया है। इसके बाद Advocate Association ने बैठक कर आज काम नहीं करने का निर्णय लिया। एसोसिएशन के सदस्यों ने सभी कोर्ट में जाकर इसकी जानकारी दे दी है।

अवमानना की कार्रवाई शुरू करने के बाद हुआ निलंबन

बताया जाता है कि Jharkhand High Court के एक वकील का लाइसेंस सस्पेंड किए जाने को लेकर वकीलों में आक्रोश है।

एसोसिएशन के सदस्य आकाश दीप के मुताबिक, बुधवार को High Court में सुनवाई के दौरान एक अधिवक्ता पर अवमानना की कार्रवाई शुरू कर License Suspension की कार्रवाई शुरू की गई है। इससे वकीलों ने आक्रोश जताते हुए कोर्ट की कार्यवाही में भाग लेने से मना कर दिया। इसके बाद इमरजेंसी मीटिंग की।