Ranchi Sale Deed of Land: झारखंड हाई कोर्ट में ऑनलाइन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक और सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम (Nishikant Dubey’s Wife Anamika Gautam) की ओर से देवघर स्थित जमीन सहित राज्य के अन्य जिलों के DC द्वारा कई लोगों के सेल डीड कैंसिल (Sale Deed Canceled) किए जाने को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई मंगलवार को हुई।
जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया।
जमीन का सेल डीड कैंसिल
दायर याचिका में सांसद की पत्नी अनामिका गौतम का आरोप है कि देवघर DC ने श्यामगंज मौजा, देवघर की उनकी जमीन का सेल डीड कैंसिल कर दिया है।
उनका कहना था कि जमीन के रजिस्टर्ड सेल डीड को कैंसिल (Registered Sale Deed Cancel) करने का अधिकार DC , देवघर के पास नहीं है। यह अधिकार सिविल कोर्ट के पास है। अनामिका गौतम की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव एवं पार्थ जालान ने पैरवी की।