झारखंड हाई कोर्ट : अपरेश सिंह ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाला

Digital News
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के जस्टिस (Justice) अपरेश कुमार सिंह झारखंड हाई कोर्ट (High Court) के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Chief Judge) बन गए हैं।

उन्होंने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इस संबंध में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General) ने नोटिस जारी किया गया है।

तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन के सेवानिवृत्ति (Retirement) के बाद जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को कार्यवाहक बनाया गया है।

जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई

उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को 20 दिसंबर से मुख्य न्यायाधीश (Chief Judge) के कार्यों का दायित्व संभालने संबंधी निर्देश जारी किया गया है।

भारत सरकार के केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार हाई कोर्ट के वरीय जज होने के तहत जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article