रांची: Jharkhand High Court के चीफ जस्टिस (Chief Justice) संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में मंगलवार को MNREGA घोटाले (MNREGA Scam) में खूंटी की तत्कालीन DC पूजा सिंघल (DC Pooja Singhal) की भूमिका की जांच को लेकर द अरुण कुमार दुबे की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।
अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की जाए
खंडपीठ ने मामले में राज्य सरकार से पूछा है कि खूंटी में MNREGA Scam मामला में कितने केस एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में दर्ज किए गए और इन केस की अनुसंधान की वर्तमान स्थिति क्या है?
इसकी अद्यतन स्थिति (Update Status) प्रस्तुत की जाए। खूंटी (Khunti) और अड़की थाना पुलिस से भी कोर्ट ने पूछा है कि MNREGA Scam में कितने केस दर्ज किए गए हैं और उसकी क्या स्थिति है।
अगली सुनवाई 5 अप्रैल
कोर्ट ने CBI के अधिवक्ता से पूछा कि क्या इस मामले की जांच कराने को CBI तैयार है।
इस पर CBI के अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि कोर्ट के आदेश का पालन होगा।
सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया की अगली सुनवाई में हाइब्रिड मोड में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल इस मामले में पैरवी करेंगे।
मामले की अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी।