Jharkhand High Court Hearing of Petition: झारखंड हाई कोर्ट में RIMS के प्रिंसिपल इंचार्ज, डेंटल कॉलेज रहे MB जयप्रकाश को पद से हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई शनिवार को हुई।
मामले में कोर्ट ने MB जयप्रकाश को प्रिंसिपल इंचार्ज, डेंटल कॉलेज, RIMS के पद से हटाए जाने के आदेश पर रोक बरकरार रखी है। Jharkhand High Court ने मामले की अंतिम सुनवाई के लिए 12 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।
इससे पूर्व प्रतिवादी नरेंद्र नाथ की ओर से हस्तक्षेप याचिका (IL) दाखिल कर हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को हटाने का आग्रह किया गया। नरेंद्र नाथ सिंह की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उनकी बातें सुने बिना आदेश पारित किया है। इसलिए उनकी बात भी सुनी जाए।
पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया था कि बिना नियम के पालन करते हुए MB जयप्रकाश को पद से हटा दिया गया एवं उनकी जगह नरेंद्रनाथ सिंह को प्रिंसिपल इंचार्ज, डेंटल कॉलेज RIMS के पद पर लाया गया है, जो गलत है।
उनकी ओर से कोर्ट को बताया गया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के पत्र के आलोक में MB जयप्रकाश को प्रिंसिपल इंचार्ज, डेंटल कॉलेज RIMS के पद से हटाया गया था, जो की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जजमेंट के खिलाफ है।