रांची: झारखंड के तीन विश्वविद्यालयों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल और नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में सहायक रजिस्ट्रार की नियुक्ति का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है।
तीनों विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट रजिस्ट्रार नियुक्ति को अदालत में चुनौती दी गयी है।
प्रार्थी ने अदालत से गुहार लगायी है कि सहायक रजिस्ट्रार नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।
प्रार्थी विशाल कुमार ने अधिवक्ता अपराजिता भारद्वाज के माध्यम से रिट याचिका दाखिल कर असिस्टेंट रजिस्ट्रार की नियुक्ति के खिलाफ याचिका दाखिल की है।
याचिका में कहा गया है कि सहायक रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से भेजी गई अनुशंसा में गड़बड़ी की गई है और जो मेरिट लिस्ट जारी की गई है उसमें भी गड़बड़ी हुई है।
याचिकाकर्ता के अनुसार जेपीएससी ने सहायक रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा था।
अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है लेकिन एक अभ्यर्थी प्रदुम्न सिंह लखावत के बिना साक्षात्कार में शामिल हुए ही उनका नाम मेरिट लिस्ट में आया गया है।
इसी को आधार बनाकर जेपीएससी की ओर से नियुक्ति के लिए की गई अनुशंसा में गड़बड़ी की बात कही जा रही है।