रांची : झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा (Sanjay Kumar Mishra) ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (Birsa Munda Central Jail) का निरीक्षण किया।
इस दौरान चीफ जस्टिस के साथ हाई कोर्ट रजिस्ट्रार जनरल एवं झालसा के सदस्य सचिव भी मौजूद थे। चीफ जस्टिस हाई कोर्ट में चल रहे जेल से संबंधित एक मामले एवं जेल में कैदियों के मेडिकल सुविधा स्वच्छता लीगल सर्विसेज (Legal Services) आदि की सुविधा विषयों को लेकर जेल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
जेल के डॉक्टरों एवं कैदियों से भी मुलाकात की
चीफ जस्टिस जेल में करीब एक घंटे तक रुके रहे। इस दौरान उन्होंने जेल के डॉक्टरों एवं कैदियों (Doctors and Prisoners) से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कैदियों को मिलने वाले खानपान के विषय में भी जानकारी ली।
चीफ जस्टिस के साथ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, IG जेल उमाशंकर सिंह के अलावा बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (Birsa Munda Central Jail) के अधीक्षक हामिद अख्तर भी मौजूद थे।