Jharkhand High Court: झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार, 27 मार्च 2025 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के शिक्षकेतर कर्मचारियों से सातवें वेतनमान में अधिक वेतन लेने के नाम पर कटौती के मामले को लेकर दायर अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई हुई। जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने प्रार्थी मनोज कुमार व अन्य की याचिका पर सुनवाई के बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को शो कॉज जारी कर जवाब तलब किया। इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।
Contents
चार सप्ताह के भीतर जवाब दायर करने का निर्देशवहीं, जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत में प्रार्थी मनोज किड़ो की अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को चार सप्ताह के भीतर शो कॉज का जवाब दायर करने का निर्देश दिया। प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता राजेश कुमार ने पैरवी की। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों के आवेदन के बावजूद विश्वविद्यालय ने पुन: कटौती का आदेश जारी किया, जिसके खिलाफ यह कानूनी कदम उठाया गया। यह मामला विश्वविद्यालय प्रशासन और कर्मचारियों के बीच चल रहे विवाद को उजागर करता है।