झारखंड हाई कोर्ट ने विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक जारी रखी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के जस्टिस नवनीत कुमार की कोर्ट में सोमवार को यौन शोषण (Sexual Assault) और दुष्कर्म (Rape) का प्रयास मामले में डिस्चार्ज पिटीशन के खारिज होने को चुनौती देने वाले BJP विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) की याचिका पर सुनवाई हुई।

कोर्ट ने ढुल्लू महतो के खिलाफ यौन शोषण मामले में चल रही निचली अदालत की कार्यवाही (ट्रायल) पर अगली सुनवाई तक रोक जारी रखी है।

अगली सुनवाई सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी।

चार्ज फ्रेम पर होनी है सुनवाई

मामले में सूचक (पीड़िता) की ओर से अधिवक्ता प्रत्यूष लाला ने पैरवी की।

वहीं याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, अजय कुमार शाह ने पैरवी की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में ढुल्लू महतो के खिलाफ निचली अदालत में चार्ज फ्रेम पर सुनवाई होनी है। मामले की सूचक BJP नेता है।

पूर्व में कोर्ट ने मामले में निचली अदालत से LCR की मांग की थी।

धनबाद की निचली अदालत ने ढुल्लू महतो के खिलाफ यौन शोषण मामले में संज्ञान लिया था।

धनबाद की निचली अदालत में ढुल्लू महतो की ओर से 28 मार्च 2022 को मामले में डिस्चार्ज पिटीशन (Discharge Petition) दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई के पश्चात निचली अदालत ने 20 मई 2022 को ढुल्लू महतो की डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया था।

TAGGED:
Share This Article