रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास के मामले में आरोपित दाहू यादव (Dahu Yadav) उर्फ राजेश यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई।
हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार की कोर्ट ने दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका को इस मामले से जुड़े अन्य आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका के साथ संलग्न करते हुए अगली तिथि 14 अगस्त निर्धारित की है।
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सब्यसाची ने पैरवी की
इस मामले के अन्य आरोपियों की भी अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई 14 अगस्त को होनी है, जिस कारण कोर्ट ने इस मामले की भी सुनवाई उसी दिन निर्धारित की है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सब्यसाची ने पैरवी की।
वर्ष 2022 में दाहू यादव के खिलाफ आर्म्स मामले में साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 29/2022 दर्ज किया गया था।
इस मामले में निचली अदालत ने उनकी जमानत अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उनकी ओर से हाई कोर्ट के लिए याचिका दाखिल की गई है। दाहू यादव 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में आरोपित पंकज यादव का सहयोगी है।