Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने पलामू (Palamu) में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) उर्फ बाबा बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम पर जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक निरस्त कर दी है। यह कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी के बीच प्रस्तावित है।
हाईकोर्ट ने सोमवार को अपने आदेश में कहा है कि कथा आयोजन समिति को सभी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था खुद करनी होगी।
हनुमंत कथा आयोजन समिति की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए Justice आनंदा सेन की बेंच ने यह आदेश दिया।
कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कार्यक्रम रद्द कर दिया गया
पलामू (Palamu) के उपायुक्त ने कार्यक्रम की आयोजक संस्था की ओर से प्रशासनिक अनुमति के लिए दिए गए आवेदन को बीते 10 जनवरी को कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया था। उपायुक्त ने इसके पहले दिसंबर में प्रस्तावित कार्यक्रम की भी प्रशासनिक अनुमति रद्द कर दी थी।
आयोजन समिति ने इसे लेकर हाईकोर्ट (High Court) में दायर याचिका में कहा था कि यह कार्यक्रम रैयती जमीन पर होना है। इसके लिए ग्राम सभा की अनुमति मिल चुकी है। कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर प्रशासन को Detailed Action Plan भी दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उपायुक्त ने कानून व्यवस्था की समस्या बताते हुए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।
कोर्ट ने कहा…
कोर्ट ने याचिका (Petition) पर सुनवाई के बाद उपायुक्त के आदेश को गलत ठहराते हुए आयोजन की अनुमति दे दी।
कोर्ट ने कहा कि आयोजन समिति यह सुनिश्चित करेगी कि श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, CCTV Camera, Ambulance, Parking, Toilet आदि की समुचित व्यवस्था हो। इन व्यवस्थाओं से संबंधित एक्शन प्लान समिति (Action Plan Committee) पलामू के उपायुक्त को देगी और उपायुक्त इसे कंसिडर करेंगे।