झारखंड HC ने कमेटी को 14 तक सदर अस्पताल का निरीक्षण करने का दिया निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में रांची सदर अस्पताल भवन निर्माण में हो रही देरी मामले को लेकर शुक्रवार को सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने संयुक्त कमेटी को 14 सितम्बर को अस्पताल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के सीईओ, सिविल सर्जन, इंजीनियर और निर्माण करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

संयुक्त कमेटी 16 सितंबर को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी।

मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में हुई।

उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को मामले की सुनवाई हुई थी। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से शपथ पत्र दायर कर बताया गया था कि अस्पताल का ज्वाइंट इंस्पेक्शन किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसपर संवेदक विजेता कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि ने ज्वाइंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।

प्रार्थी ज्योति शर्मा की ओर से अस्पताल के मौजूदा हालात से संबंधित फोटोग्राफ्स दायर कर वर्तमान स्थिति को बताया गया था। यह मामला रांची के सदर अस्पताल के भवन निर्माण में देरी से जुड़ा है।

Share This Article