Jharkhand High Court : हाई कोर्ट (High Court) में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने याचिका दायर कर SC-ST थाने में दर्ज FIR (संख्या 6/24) की CBI से जांच कराने की मांग उठाई है।
याद कीजिए, यह FIR 31 जनवरी को राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री Hemant Soren द्वारा ED के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी।
याचिका में कहा गया है कि हेमंत सोरेन द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अफसरों पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। यह प्राथमिकी ईडी द्वारा दिल्ली में CM आवास पर छापेमारी के सिलसिले में दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी को आधार बना कर पुलिस Money Laundering से जुड़े मामले की ही जांच करने लगी है।
पुलिस जानबूझ कर ऐसे मामले की जांच कर रही है, जो इस प्राथमिकी (FIR) का विषय नहीं है। हेमंत सोरेन द्वारा प्राथमिकी में लगाए आरोप पूरी तरह गलत हैं।