झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ DC और DDC की कार्यशैली पर जताई नाराजगी, कहा…

Central Desk

Jharkhand High Court : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने रामगढ़ जिले के DC और DDC की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की।

कोर्ट ने शुक्रवार को रामगढ़ DC और DDC से पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना वाद शुरू किया जाए। High Court के जस्टिस दीपक रौशन की कोर्ट ने आदेश की अवहेलना करने के कारण उक्त दोनों अधिकारियों से अवमानना वाद शुरू करने को लेकर सवाल किया है।

याचिकाकर्ता रंजीत साव एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए High Court ने पिछले महीने रामगढ़ जिले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन पर रोक लगा दी थी।

हाई कोर्ट से रोक के बाद भी जिला प्रशासन ने एक जुलाई को नियुक्ति कर दी, जिसपर अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हाई कोर्ट के आदेश में हल्के में नहीं ले सकते।