पूर्व CM हेमंत की गिरफ्तारी पर झारखंड हाई कोर्ट ने उठाया सवाल!, महाधिवक्ता बोले….

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand High Court : झारखंड का मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी को गैर कानूनी और अवैध करार देते हुए झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में इसे चैलेंज किया गया था।

सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने ED को समग्र जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

इस पर झारखंड (Jharkhand) के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि उनके लिए यह अच्छी खबर है। हम यही चाहते थे। हम जो चाहते थे, कोर्ट ने उसे आज अलाउ कर दिया।

उन्होंने कहा कि हमने झारखंड के पूर्व CM Hemant Soren की गिरफ्तारी को गैरकानूनी और अवैध करार दिया था। हमने इसका आवेदन कोर्ट में किया और कोर्ट ने हमारे आवेदन को स्वीकार कर लिया है।

27 फरवरी को उनकी गिरफ्तारी से लेकर Remand तक की ED की कार्रवाई पर अंतिम सुनवाई होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article