Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने रांची में सेना की 4.55 एकड़ जमीन समेत अन्य जमीन घोटाले मामले (Land Scam Cases) में आरोपित तल्हा खान की ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर शुक्रवार को फैसला सुनाया।
कोर्ट ने तल्हा खान की जमानत यचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था।
पूर्व में ED के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने तल्हा खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसे उसने High Court में चुनौती दी है।
मामले में ED ने 13 अप्रैल, 2023 को आरोपित को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में है। इस मामले में प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के CI भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान और सद्दाम हुसैन को ED ने गिरफ्तार किया था।