रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सोमवार को पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के सहयोगी बच्चू यादव (Bacchu Yadav) की ओर से दायर Bail Plea पर सुनवाई हुई।
इस मामले में ED ने आज भी जवाब दाखिल नहीं किया, बल्कि और समय मांगा। High Court ने मामले की सुनवाई 21 मार्च निर्धारित की है।
अन्य दर्ज मामलों में बच्चू यादव को जमानत मिल गई
जमानत याचिका में बच्चू यादव की ओर से कहा गया है कि उन्हें ED ने बरहरवा थाने में दर्ज कांड संख्या 85/2020 में आरोपित बनाया है, लेकिन वह इस मामले में शामिल नहीं है। इसके अलावा अन्य दर्ज मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है।
बच्चू यादव को ED ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की
मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में बच्चू यादव (Bachchu Yadav) की जमानत अर्जी ED कोर्ट पूर्व में खारिज कर चुकी थी।
बच्चू यादव की ओर से हाई कोर्ट के अधिवक्ता अनिल कुमार ने जमानत याचिका फाइल की है। बच्चू यादव को ED ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी, इसके बाद 11 अगस्त 2022 को उसे न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया था।