Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में झारखंड स्टाफ सलेक्शन कमीशन (JSSC ) की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 3200 पदों के लिए वर्ष 2023 में निकाले गए विज्ञापन के आधार पर ली गई परीक्षा में JSSC की आंसर की में गड़बड़ी की चुनौती को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई शुक्रवार को हुई।
अजय कुमार माथा एवं अन्य की ओर से याचिका दाखिल की गई है। मामले में जस्टिस एसके द्विवेदी की कोर्ट ने JSSC को PGT परीक्षा में अभ्यार्थियों की परीक्षा की डिजिटल कॉपी की प्रति को सेफ कस्टडी में रखने का निर्देश दिया है। मामले में कोर्ट ने JSSC को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने बताया गया कि कई सारे एग्जाम में JSSC की ओर से जो आंसर की जारी होता है उसमें अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए सही ऑप्शन जम्बल कर गया है यानी उनके द्वारा प्रश्न के सही उत्तर दिए जाने के बावजूद भी प्रश्न पत्र के दूसरे सेट के आंसर के ऑप्शन का हवाला देते हुए उनके आंसर को गलत बताया गया है।
अभ्यर्थियों के द्वारा प्रश्न के सही उत्तर के बावजूद भी उनके आंसर के जम्बल होने से संबंधित शिकायत जेएसएससी के पास की थी लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं आया।
कोर्ट ने याचिकाकर्ता के आग्रह को देखते हुए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, 2023 की परीक्षा में अभ्यर्थियों की डिजिटल कॉपी की प्रति को सुरक्षित रखने का JSSC को निर्देश दिया